Site icon NewSuperBharat

पोषण अभियान कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन: एडीसी

*पोषण अभियान के तहत बैठक आयोजित

धर्मशाला / 10 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला कांगड़ा में पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण माह, सशक्त महिला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की गतिविधियों की समीक्षा को लेकर आज वीरवार को ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राहुल कुमार ने की।   

एडीसी ने कांगड़ा जिला के सभी विभागाध्यक्षों को पोषण उन्मूलन, महिला एवं बाल विकास एवं महिला सुरक्षा हेतू कई पहुलओं पर अपनी-अपनी भागीदारी सुनिनिश्चित करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन है। इस कार्यक्रम की सफलता में जहां जन-जन का सहयोग आवश्यक है वहीं पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों तमाम सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र कीे समावेशी भागीदारी भी अपेक्षित है। 

एडीसी ने कहा कि कुपोषणता, महिलाओं की सुरक्षा एवं बच्चों के सम्पूर्ण विकास पर हम सभी मिलकर काम करें तथा पोषण माह के अन्तर्गत पंचायत स्तर पर ‘‘पोषण पंचायत’’, ‘‘किचन गार्डन’’ जैसी गतिविधियों को अपनाकर समाज के उत्थान में सभी विभाग मिलकर अपना-अपना सहयोग सुनिश्चित करें। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि गंभीर तीव्र कुपोषण(सैम) तथा मध्यम तीव्र कुपोषण(मैम) जैसी कुपोषणता का खतरा आज भी हमारे लिए एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। कांगड़ा जिला में लगभग 81,750 बच्चों के वजन उपरांत, 614 बच्चे गंभीर तीव्र कुपोषण और 2057 बच्चे मध्यम तीव्र कुपोषण से ग्रसित पाये गये हैं। जिसके लिए सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित होना बेहद जरूरी आंका गया है। उन्होंने उपस्थित सभी विभागों से पोषण अभियान/पोषण माह के अन्तर्गत अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को सम्बन्धित डैशबोर्ड पर सांझा करने का आग्रह किया। 

इस अवसर पर पोषण अभियान’’ से जिला कार्यक्रम सहायक शिवालिक अवस्थी, प्रधानमंत्री मामृ वंदना योजना से जिला कार्यक्रम सहायक अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version