December 27, 2024

वन सम्पदा के संरक्षण-विस्तार हेतु चलाई जा रहीं अनेक योजनाएं **चालू वित्त वर्ष में 2587 हैक्टेयर पर लगाये जा रहे 12.28 लाख पौधे

0

धर्मशाला / 4 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

प्रदेश में विद्यमान अमूल्य वन सम्पदा धरोहर के संरक्षण एवं विस्तार के लिए राज्य सरकार की अगुवाई में वन विभाग अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रहा है। वन विभाग द्वारा चलाई जा रही तमाम वन योजनाओं और सघन पौधारोपण अभियानों के परिणाम स्वरूप वनों के घनत्व में साल-दर-साल बढ़ोतरी हो रही है।

ज़िलाधीश राकेश कुमार प्रजापति कहते हैं कि प्रकृति ने हिमाचल को अपार नैसर्गिक सौन्दर्य से नवाज़ा है। हर साल लाखों सैलानी इसकी प्राकृतिक सुन्दरता का अवलोकन करने के लिए राज्य में आते हैं। प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप ज़िला प्रशासन वन सम्पदा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयासरत है। वह मानते हैं कि वन सम्पदा की तस्करी रोकने और वनों की बेहतर सुरक्षा के लिए जो आवश्यक क़दम उठाए जा रहे हैं, उनकी सफलता के लिए लोगों का सक्रिय सहयोग ज़रूरी है।   

मुख्य अरण्यपाल वन वृत धर्मशाला प्रदीप ठाकुर बताते हैं कि चालू वित्त वर्ष के दौरान वन वृत्त, धर्मशाला में विभिन्न पौधारोपण स्कीमों के अन्तर्गत 2,587 हैक्टेयर वन क्षेत्र में लगभग 12,28,000 हज़ार विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वन वृत्त, धर्मशाला में शामिल पालमपुर, धर्मशाला तथा नूरपुर वन मंडल में आजकल पौधारोपण अभियान प्रगति पर है। इस अभियान के तहत 30 प्रतिशत औषधीय पौधे रोपित किये जा रहे हैं। 31 जुलाई तक 1030 हैक्टेयर वन क्षेत्र में 5,51,000 पौधे लगाए जा चुके थे। उम्मीद है कि मानसून सीजन की समाप्ति से पहले निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।

पौधारोपण कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए जो मुख्य योजनाएं चलाई हैं, उनमें भएक बूटा बेटी के नाम्य, भविद्यार्थी वन मित्र योजना्य  तथा भसामुदायिक वन सम्वर्धन योजना्य शामिल हैं।   

एक बूटा बेटी के नाम योजना के अन्तर्गत वन मंडल धर्मशाला, पालमपुर तथा नूरपुर में सितम्बर, 2019 से 30 जून, 2020 तक जन्मी 1,872 बेटियों के माता-पिता को एक किट प्रदान की जा रही है। योजना के अनुसार 1,775 रुपये मूल्य वाली इस किट में विभिन्न प्रजाति के पांच पौधे, पांच ट्री गार्ड, 20 किलोग्राम केंचुआ खाद, नाम पट्टिका तथा लघु निर्देशिका शामिल है। इसके लिए 33,63,750 रुपये आबंटित किए गए हैं, जिसमें किट की ढुलाई भी शामिल है।

विद्यार्थी वन मित्र योजना के तहत वन मंडल धर्मशाला, पालमपुर तथा नूरपुर में तीन-तीन स्कूलों का चयन कर आठ हैक्टेयर वन क्षेत्र में 7,600 पौधे रोपित किये जाएंगे। इस निमित्त 2,97,600 रुपये की राशि आबंटित की गई है।

सामुदायिक वन सम्वर्धन योजना के तहत वन मंडल धर्मशाला तथा पालमपुर के नेहर तथा सपैडू में संयुक्त वन प्रबंधन समिति (जेएफएमसी) के चयन के बाद 17 हैक्टेयर चिन्हित भूमि में 3,400 पौधे रोपित किये जाएंगे। इसके लिए 19,57,879 रुपये आबंटित किए गए हैं। 31 जुलाई तक इस योजना के अन्तर्गत 9 हैक्टेयर वन भूमि में 1800 पौधे रोपित किये जा चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *