December 27, 2024

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संभालने पर दी बधाई

0

धर्मशाला / 01 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में कांगड़ा जिला के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों ने आज सरवीण चौधरी से भेंट की तथा उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी। 

सरवीण चौधरी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति का देहावसान एक युग की समाप्ति है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में विराट कद हासिल करने वाले प्रणब मुखर्जी ने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्हें हमेशा ही एक विद्वान और राजनीतिज्ञ के रूप में समाज के सभी वर्गों द्वारा सराहा जाता रहेगा।

इस अवसर पर महिला मोर्चा व रेलू की पंचायत प्रधान सीमा देवी, मण्डलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी, महासचिव अमरीश परमार, सतीश कुमार, गगन शर्मा, राकेश अबरोल, विशाल शर्मा, वार्ड पंच शकीना परमार व राकेश अवस्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *