16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक होगा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण: उपायुक्त
*01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले करवा सकते हैं सूची में नाम दर्ज
धर्मशाला / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के समस्त 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण अहर्ता तिथि 01 जनवरी, 2021 के आधार पर करवाया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रारुप मतदाता सूचियां 16 नवम्बर, 2020 से 15 दिसम्बर, 2020 के मध्य प्रत्येक मतदान केन्द्र और सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस.डी.एम) व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार) के कार्यालयों पर निःशुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेंगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत वे सभी पात्र नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदातासूची की किसी प्रविष्टि की शुद्धि करवाने, मतदाता सूची से अपात्र या मृत व्यक्तियों के नाम हटाने या निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर नाम स्थानांतरित करवाने हेतु समुचित फार्म भरकर दावे या आक्षेप सम्बन्धित सम्बन्धित अधिकारियों या बूथ लेवल अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं। इस दौरान अभिहित अधिकारी या बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेगें। इसके अतिरिक्त दावे या आक्षेप सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) के कार्यालयों में भी प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित फार्म 6, 7, 8, व 8क अभिहित अधिकारियों व बूथ लेवल तथा सम्बन्धित निर्वाचन कार्यालय में निःशुल्क उपलब्ध रहेगें।
उपायुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर प्रदान की जा रही इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपने नाम की पुष्टि के लिये हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग की वेब साईट ” http://ceohimachal.nic.in” देख सकता है। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर 1950 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने प्रदेश के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वंय सेवी संगठनों, महिला मण्डलों एवम् युवा मण्डलों से का आह्वान किया कि वे प्रारुप प्रकाशन की अवधि 16 नवम्बर, 2020 से 15 दिसम्बर, 2020 तक प्रारुप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का निःशुल्क निरीक्षण कर लें और समुचित दावें एवं आक्षेप सम्बन्धित अधिकारियों के पास समय पर प्रस्तुत करें।