बिना देरी किये जारी करें स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र
धर्मशाला / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के समस्त निजी शिक्षण संस्थाओं में यदि कोई छात्र व छात्रा स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें बिना देरी किये स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र सम्बन्धित विद्यालय द्वारा जारी किया जाए ताकि विद्यार्थी अन्यत्र पाठशाला में दाखिला ले सकें।
उन्होंने जिला कांगड़ा के 33 निजी विद्यालयों को 10 दिनों के भीतर अपनी नवीकरण फाईल समस्त दस्तावेजों सहित उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिये हैं।