December 23, 2024

कोरोना संक्रमण के कारण धर्मशाला में एक और ने दम तोड़ा **प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 19

0

धर्मशाला / 20 अगस्त / विक्रम चम्बियाल

जिला कांगड़ा के धर्मशाला में वीरवार को कोरोना संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब प्रदेश में 19 पहुंच गया है। वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि बुधवार देर रात एक व्यक्ति को धर्मशाला इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए लाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत पाया स्थिति को देखते हुए जैसे ही डॉक्टरों को कुछ संदेह होने लगा तो उन्होंने मृतक के बारे में जानकारी जुटाई व उसका करोना सैंपल लिया गया। वीरवार के दिन आई रिपोर्ट में मृतक को करोना पॉजिटिव पाया गया है।

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से दाम तोड़ने वाला 41  वर्षीय व्यक्ति निवासी शाहपुर का बताया जा रहा है पेशे से एक वकील था जो कि धर्मशाला के रामनगर में रहता था। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को सील कर दिया गया है वह इस वार्ड को सेनीटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मृतक हाल ही में शिमला की यात्रा करके लौटा था वही मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके चलते  मृतिका का करोना सेंपल लिया जो  पॉजिटिव पाया गया। जिला कांगड़ा में लगातार बढ़ रहे करोना संक्रमण के मामलों को जहां लोगों में दहशत का माहौल है वहीं जिला कांगड़ा में लगातार दूसरी मौत होने के कारण लोगों में इस संक्रमण को लेकर खौफ पैदा हो गया है 

ज्ञात रहे कि बुधवार के दिन कोरोना संक्रमण के कारण डलहौजी की एक महिला ने धर्मशाला अस्पताल में दम तोड़ा था जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *