Site icon NewSuperBharat

रेडक्रॉस सोसाइटी ने गंदड में वितरित की स्वच्छता किटें

धर्मशाला / 19 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश राज्य  रेडक्रॉस द्वारा ‘‘आपदा प्रबंधन कार्यक्रम’’ के अंतर्गत ‘‘जलवायु परिवर्तन परियोजना’’ के तहत जयसिंहपुर तहसील की ग्राम पंचायत गंदड में कोविड-19 से बचाव हेतु  बीपीएल  परिवारों और रेडक्रॉस स्वयं सेवकों को 63 स्वच्छता किटें वितरित की गईं। इसके अलावा सोसाइटी द्वारा ग्राम पंचायत गंदड को 500 लीटर की एक पानी का टैंक भी उपलब्ध करवाया गया ताकि वर्षा जल संग्रहण किया जा सके।

सचिव जिला रेडक्रॉस ओ.पी. शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए समुदाय के कुछ व्यक्तियों और रेडक्रॉस स्वयं सेवको की जलवायु परिवर्तन और कोविड-19 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन पर्यवेक्षक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने भी अपने विचार सांझा किये तथा लेखन सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान राजेश कुमारी, रेडक्रॉस स्वयं सेवक रवि चंद कटोच, सुमन चहल, बिंता देवी सहित 30 लोगों ने भाग लिया ।

Exit mobile version