Site icon NewSuperBharat

सामाजिक न्याय मंत्री ने शाहपुर में सुनीं जनसमस्यायें

धर्मशाला / 17 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शाहपुर में लोगों की समस्यायें सुनीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा कर शेष समस्याओं के निपटारे के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि बरसात के मद्देनजर जरूरी सेवाओं की निरंतरता बनाई रखी जाये।

सामाजिक न्याय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये सभी सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कोविड के संक्रमण से बचाव के लिये दो गज की दूरी अति आवश्यक है।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश आईसीडीएस सुपरवाईजर एसोसियशन के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से मिल कर उन्हें विभाग का दायित्व मिलने की बधाई दी। 

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय कुमार, युवा मोर्चा के महासचिव अमरीश परमार, एडवोकेट दीपक अवस्थी, सतीश कुमार, अशोक सोनी, बाबू राम, राकेश मनू, बीरबल चौधरी तथा अन्य मौजूद थे।

Exit mobile version