Site icon NewSuperBharat

बगली फीडर में 14 अगस्त को बिजली बंद

धर्मशाला / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विद्युत उपमण्डल-दो के सहायक कार्यकारी अभियन्ता अमर सिंह कपूर, ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. बगली फीडर की विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत कार्य के चलते इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों बगली, चैतड़ू, बनवाला, मस्तपुर, पुराना मटौर, घणा, अंसौली, पटोला, कंदरेहड़, इच्छी, सराह, मनेड, अप्पर और लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह तथा आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 14 अगस्त, 2020 (शुक्रवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे या कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

Exit mobile version