Site icon NewSuperBharat

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों की 5वीं और 8वीं की फाइनल डेटशीट जारी

धर्मशाला। (विक्रम चंबीयाल) हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों की 5वीं और 8वीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। 5वीं की परीक्षा 8 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित होगी। 8वीं की 5 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रस्तावित डेटशीट जारी की थी। 5वीं की डेटशीट पहले की तरह ही है, लेकिन 8वीं की डेटशीट में बदलाव किया है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि  शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 5वीं और 8वीं कक्षा के नियमित छात्रों की वार्षिक परीक्षा का संचालन प्रात कालीन सत्र में 9 बजकर 45 मिनट से 1 बजे तक किया रहा है।
  परीक्षा संचालन में नियुक्ति समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। छात्रों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र में उपस्थिति देनी होगी। उन्हें सैनिटाइजर या साबुन से हैंडबॉश करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंगअपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

Exit mobile version