धर्मशाला / विक्रम
विधानसभा उपचुनावों के लिए धर्मशाला कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जय कांग्रेस विजय कांग्रेस के नारे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र करण की जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेसी मैदान में डट गए हैं।
बुधवार सुबह विजेंद्र करण और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए भागसुनाग क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया।इस दौरान विजेंद्र करण ने हर वर्ग के लोगों के साथ मुलाकात की और चुनावों में उन्हें से कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की। विजेंद्र करण को लोग खुले मन से समर्थन देने का आश्वासन दे रहे हैं।वही प्रचार को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र करण का कहना है कि वे लोगों से घर द्वार जाकर मिल रहे हैं। उनका प्रयास रहेगा कि चुनाव से पूर्व समस्त विधानसभा क्षेत्र के व्यक्तियों से वे खुद मिलें और पार्टी के लिए समर्थन जुटाएं।विजेंद्र करण ने कहा कि हालांकि चुनाव प्रचार में समय कम है लेकिन फिर भी उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह समस्त विधानसभा क्षेत्र में खुद लोगों से मिलें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह भाजपा सरकार की नाकामियों को देखते हुए कांग्रेस को समर्थन करें।