धर्मपुर क्षेत्र में 99 करोड़ के कार्यों का शुभारम्भ व उद्घाटन
धर्मपुर क्षेत्र में 99 करोड़ के कार्यों का शुभारम्भ व उद्घाटन
मंडी, 1 सितम्बर (पुंछी) :
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रविवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत विभिन्न स्थानों पर लगभग 99 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारम्भ व उद्घाटन किया। सिंचाई मंत्री ने सरसकान पंचायत के हवाणी में 118. 34 लाख से निर्मित होने वाली हवाणी से बारल सम्पर्क सड़क कार्य का शुभारंभ किया जिससे लगभग 500 लोग लाभान्वित होंगे । इस मौके पर हबाणी में जन सभा को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को विशेष लाभ पहुंचेगा। लगभग 93 करोड़ की लागत से बनने वाली उठाऊ जल सिंचाई योजना के कार्य का शुभारम्भ करने के उपरान्त उन्होंने कहा कि इस योजना से धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की 7 पंचायतों जिनमें सरसकान, बनाल, लंगेहड़, टौरजाजर, चनौता, ब्रांग व पैहड़ में किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने किसानों से पर परागत खेती के साथ-साथ बागवानी को अपनाने की सलाह दी ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके । उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों के लिये 1688 करोड़ की अति महत्वाकांक्षी परियोजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों की आर्थिकी में नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होनें युवाओं का आहवान् किया कि वे सीमित सरकारी नौकरीयों के पीछे भागने के बजाय स्वावल बन का रास्ता अपनाये जिसके लिये प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर युवा अपनी आर्थिकी स्थिति मजबूत करने के साथ-साथ देश व प्रदेश के विकास में अपनी अहंम भूमिका निभा सकते हैं। उनहोंने सुंदल, चौकी, हयूण तथा कलोगा में चार जगह लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाले गुरुत्वाकर्षण चलित तार सपैैन (सामान ढोने का रज्जू मार्ग) कार्य का शुभारंभ किया जिससे लगभग 2000 बाशिंदे लाभान्वित होंगेे। उन्होंने 441.34 लाख रुपये की लागत से बनने वाली थाना से टोरजाजर तक सड़क मार्ग के अपग्रेडशन कार्य का भी शुभारंभ किया जिससे विभिन्न गावों के लगभग 2500 लोगों को फायदा होगा । उनहोने मंडप सहित सभी जगहों पर जनसभाएं की तथा मौके पर जनसमस्याओं का निदान किया । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा महासचिव रजत ठाकुर, मंडलाधयक्ष पूर्ण चंद ठाकुर, मंडल उप-प्रधान देेशराज पालसरा, जिला उप-प्रधान संजय निराला, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लयूडी एन0 के0 चौहान, अधिशाषी अभियन्ताा पीडब्लयूडी जे0 पी0 नायक, अधिशाषी अभियन्ता आईपीएच मुकेश हीरा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विवेक धीमान, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा, उपनिदेशक बागवानी ए0 पी0 कपूर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।