धर्मपुर (मंडी) / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जल शक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र की दर्जन भर पंचायतों का दौरा कर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावितों को तत्काल राहत देने के निर्देश भी दिए।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रखोह, चौलठरा, गरेओ, टिहरा, तनिहार, यून गलू, भदेड़, चौलंगढ़, कून, टौर खौला और कमला पंचायतों का दौरा किया और प्रभावितों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
बता दें, बीते दिनो हुई भारी बारिश के कारण धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में मकान, गौ शाला, सड़कों के ढंगे, नालियां, कलवर्ट इत्यादि को भारी क्षति पहुंची है।
लोक निर्माण और जलशक्ति विभाग को 32 करोड़ का नुकसान
जल शक्ति एवं राजस्व मंत्री ने बताया कि हाल ही में हुई भारी वर्षा से धर्मपुर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का 20.34 करोड़ और जल शक्ति विभाग का 11 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों, डंगों, कलवर्ट व नालियों और घरों के धंसे डंगों का मरम्मत कार्य तुरन्त शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि इस नुकसान की ऑनलाईन डीपीआर केन्द्र सरकार को भेज दी गई है।
112 करोड़ की टौर खोला-बरछाड़ और 122 करोड़ की कमलाह-मंडप पेयजल योजना का काम जोरोें पर
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि 112 करोड़ की लागत से टौर खोला से बरछाड़ पेयजल योजना का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इससे संधोल, टिहरा, कमलाह इत्यादि क्षेत्र लाभान्वित होंगे। 122 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना कमलाह-मंडप का कार्य भी प्रगति पर है।
367 करोड़ की 14 छोटी पेयजल योजनाएं
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 367 करोड़ की 14 छोटी पेयजल योजनाओं की डीपीआर केन्द्र सरकार को भेजी गई है। इसके तहत इस क्षेत्र में 82 करोड़ की लागत से टिहरा-गद्धीधार और 35 करोड़ की लागत से लैफ्ट आउट एरिया धर्मपुर उठाऊ सिंचाई योजना का निर्माण भी शामिल है।
सर्वांगीण विकास को समर्पित प्रयास
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि टिहरा में 50 बिस्तरों के सिविल अस्पताल और 12 करोड़ की लागत से संयुक्त कार्यालय भवन टिहरा का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि निचले क्षेत्रों के लिए साढ़े 6 हजार करोड़ की बागवानी योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत बागवानों को मुफ्त पौधे दिए जा रहे हैं और सिंचाई सुविधा, बाड़बन्दी, सोलर फैंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्री-कोचिंग सैनिक अकादमी बरच्छवाड़ में शीघ्र आरम्भ कर दी जाएगी जिसका सीधा लाभ यहां के युवओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गद्धीधार के लिए लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले साईंस ब्लॉक के निर्माण के लिए टैंडर जारी कर दिए गए हैं।
मंद नहीं होगी विकास की रफ्तार
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि कोरोनाकाल का प्रदेश में विकास की रफ्तार पर काई असर न पड़े। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। विकास की गति को अनवरत जारी रखने के लिए बीते 20 सालों से अनखर्चे पैसे का पता लगाकर उसे विकास कार्यों पर खर्च करने के प्रयास किए जा रहे हैं । प्रदेश में विभिन्न विभागों के पास 15 हजार करोड़ रुपय अनखर्चा धन पड़ा है। विकास कार्यों पर इसके सदुपयोग के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियों बरतने का आग्रह किया और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने पर बल दिया।
उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री वंदना गुलेरिया, बीडीसी चेयरमैन विनोद ठाकुर, उप प्रधान ग्राम पंचायत रखोह राजू राम, मंडल उपाध्यक्ष कमलेश नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत गरेहो रमेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत कोट यश पठानिया, जिला उपाध्यक्ष सुखराम राणा, मंडल उपाध्यक्ष कशमीर सिंह, प्रधान ग्राम पंचयात चौलथरा पवन ठाकुर, पूर्व प्रधान दलेल सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष भगत राम, एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा, एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल, तहसीलदार सरकाघाट दीनानाथ यादव, अधीशासी अभियन्ता जेपीएस नायक, राकेश, नवीन धीमान, आरएम एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।