धार चामुखा पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण पर 14.90 करोड़ रुपए हो रहे खर्चः वीरेंद्र कंवर
ऊना / 21 जून / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत पिपलू, सिंहाणा तथा चमियाड़ी में जन समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को उनका तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों को निरीक्षण किया और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से उन पर विस्तार से चर्चा भी की।इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि धार चामुखा पेयजल परियोजना का सुदृढ़ीकरण करने पर 14.90 करोड़ खर्च हो रहे हैं।
इससे धार चामुखा के साथ-साथ डरोह, सरोह, सिंहाणा व चमियाड़ी में पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाई जाएगी और इससे लोगों के लिए पानी की उपलब्धता भी बढ़ेगी। इस परियोजना के तहत क्षेत्र में पानी के टैंकों का निर्माण किया जा रहा है तथा इस धनराशि के खर्च होने से पूरे धार क्षेत्र में लोगों को भरपूर पानी मिल पाएगा।
उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की विभिन्न स्कीमों पर कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है तथा कई अपने अंतिम चरण में हैं। पिछले साढ़े तीन वर्षों में क्षेत्र में 150 करोड़ रुपए पीने के पानी की विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च हुए हैं, जिससे विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक घर में पीने के पानी का कोनेक्शन दिया गया है।
कंवर ने कहा कि एक साल-पांच काम अभियान में तेजी लाने के साथ गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया तथा कहा कि इस अभियान के तहत प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जाएं। इस अवसर पर बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह परमार, एसडीओ जल शक्ति विभाग हरभजन सिंह, विद्युत विभाग राहुल पुरी, हिमफैड के निदेशक चरणजीत शर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शशि धीमान सहित पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।