November 25, 2024

35 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के उपरांत धनबीर ठाकुर हुए सेवानिवृत्त

0

????????????????????????????????????

सोलन / 1 दिसम्बर  / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी संघ सोलन द्वारा गत दिवस ज़िला उद्योग केन्द्र सोलन के महाप्रबंधक एच.ए.एस 2012 बैच के धनबीर ठाकुर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया।धनबीर ठाकुर ने अप्रैल, 1987 में नायब तहसीलदार के रूप में पदभार सम्भाला और ज़िला सोलन, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा तथा किन्नौर में अपनी सेवाएं दी।

2012 में हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुए और देहरा व कसौली में बतौर उपमण्डलाधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दी तथा ज़िला उद्योग केन्द्र सोलन के महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया तथा इसी पद से सेवानिवृत्त हुए। धनबीर ठाकुर ने 35 वर्ष विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दी।इस अवसर पर मौजूद हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी संघ ने उन्हें शाॅल, टोपी और स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में उनके जीवन के लिए मंगल कामनाएं दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल, सहायक आयुक्त संजय स्वरूप, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट विकास सूद, उपमण्डालाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, उपमण्डलाधिकारी कसौली गौरव महाजन, संयुक्त आयुक्त नगर निगम सोलन डाॅ. प्रियंका चन्द्रा, ज़िला कोषाधिकारी सोलन रत्ती राम, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गोपाल चंद, परिवीक्षाधीन अमनदीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *