धान व मक्का का बीमा करवाने के लिए 15 जुलाई 2021 तक करें आवेदनः डीसी
ऊना / 22 जून / न्यू सुपर भारत
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन की फसलों जैसे कि धान व मक्का का बीमा 15 जुलाई 2021 तक करवाया जा सकता है। यह बात उपायुक्त राघव शर्मा ने आज पीएम फसल बीमा योजना के तहत जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाने के बाद कही। उन्होंने जिला ऊना के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाना चाहिए।
राघव शर्मा ने कहा कि खरीफ सीजन में इस योजना के तहत किसानों को धान व मक्का के लिए 600 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से प्रीमियम देना होगा। जबकि धान व मक्का की बीमित राशि 30,000 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है।
डीसी ने कहा कि सभी किसानों के लिए यह योजना वैकल्पिक है, यदि ऋणी किसान इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते हैं, तो वह 9 जुलाई 2021 तक अपने बैंकों में लिखित आवेदन कर योजना से बाहर हो सकते हैं। वहीं गैर-ऋणी किसान लोक मित्र केंद्र या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से अपनी फसल का बीमा करवा सकता है।
यदि कोई किसान पहले से नियोजित फसल को बदलता है, तो उसे अंतिम तिथि से कम से कम दो दिन पहले 13 जुलाई तक फसल बदलाव के लिए बैंक को सूचित करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा इस योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी व सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं, जो केवल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ही कार्य देखते हैं।
उन्होंने बताया कि स्कीम में किसानों की शिकायतों के निपटारे के लिए राज्य व जिला स्तर पर शिकायत निवारण समितियों का गठन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-116-515 पर अथवा अपनी बैंक शाखा या बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा योजना का पूरा विवरण कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
राघव शर्मा ने कहा कि वर्ष 2020 में खरीफ की फसलों के लिए जिला के 8384 किसानों को 1 करोड़ 14 लाख का मुआवजा दिया गया है। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉ, अतुल डोगरा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।