Site icon NewSuperBharat

ज़िला में 2 जनवरी रात 12 बजे तक खुले रह सकेंगे ढाबे एवं रेस्तरां

चंबा / 28 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने आदेश जारी करते हुए ज़िला के विभिन्न पर्यटन स्थलों में आने वाले सैलानियों की सुविधा के दृष्टिगत 2 जनवरी रात 12 बजे तक होटल,रेस्तरां, भोजनालयों,चाय तथा खान-पान व अन्य दुकानें इत्यादि के मालिक या प्रबंधन की इच्छा के अनुरूप  खुला रख सकने के आदेश जारी किए हैं । 

जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि नव वर्ष के उपलक्ष में ज़िला के विभिन्न पर्यटन स्थलों में आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए गए हैं । आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रतिष्ठानों के मालिकों तथा सैलानियों को कोविड-19 से सम्बन्धित सभी दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनानी होगी।

Exit mobile version