December 26, 2024

जिला ऊना में 1.48 लाख बच्चों को खिलाई गई कृमि मुक्ति दवा : Raghav Sharma

0

ऊना / 26 मई / न्यू सुपर भारत

जिला ऊना में आज लगभग 1.48 लाख बच्चों को कृमि मुक्ति दवा अल्बेंडाजोल खिलाई गई। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आज जिला के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अल्बेंडाजोल की गोली 1-19 वर्ष के बच्चों को पेट में होने वाले कीड़ों (कृमि) से उपचार के लिए दी गई, जिसकी शुभारंभ उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कलोह से किया। छूटे हुए बच्चों को 30 मई को दवा दी जाएगी। 

इस बारे उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण के कारण उनके शारीरिक और दिमागी विकास में बाधा आती है, जिससे कुपोषण और खून की कमी (एनीमिया) होती है। उन्होंने बताया कि पेट के कीड़े मारने के लिए कृमि नियंत्रण की दवा नियमित तौर पर लेने से जहां शरीर में पोषण का स्तर बेहतर होता है तो वहीं बच्चे की रोग प्रतिशोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

इसके अतिरिक्त न केवल बच्चे की कार्य क्षमता में सुधार आता है, बल्कि वातावरण में कृमि की संख्या कम होने से इसका लाभ समुदाय के अन्य सदस्यों को भी मिलता है।उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों व युवाओं को यह दवा संस्थान के अध्यापकों, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग व निगरानी में खिलाई गई। 

राघव शर्मा ने कहा कि पेट के कीड़ों से बचाव के लिए बच्चों में साफ-सफाई की आदत डालना भी आवश्यक है। खाना खाने व शौच जाने के बाद अपने हाथों की साबुन से अच्छी तरह से साफ-सफाई बनाए रखने, नाखूनों को साफ-सुथरा व छोटा रखने, खुले में शौच न करने तथा शौचालय का ही प्रयोग करने एवं अपने आसपास सफाई रखना बेहद आवश्यक है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. मंजू बहल, उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल भी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *