December 25, 2024

Devinder Chandel today joined as Dy Director Elementary Education Una (H.P.)

0

Una / 05 August / Rajan Chabba :

Devinder Chandel today joined as Dy Director Elementary Education Una (H.P.)

देवेन्द्र चंदेल ने संभाला उप-निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा का पदभार

देवेंद्र चंदेल ने उप-निदेशक ऊना प्रारंभिक शिक्षा का पदभार आज संभाल लिया। इस अवसर पर देवेंद्र चंदेल ने कहा कि कोरोना संकट में शिक्षण संस्थान बंद हैं लेकिन वह विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य करेंगे ताकि इस मुश्किल वक्त में भी उनकी शिक्षा को सुविधाजनक बनाया जा सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेन्द्र कौशल और सुरेन्द्र कुमार रायजादा, मुख्य-अध्यापक बहादुर सिंह राणा, प्रवक्ता (गणित) रेखा संदीप, शशि मनकोटिया, सुनीता सैनी कार्यालय अधीक्षक, शशि पठानिया, राम सरूप, कल्पना यादव, सतीश कुमार, संजीव कुमार, सतविंदर कौर, शीला कुमारी, सुषमा देवी, चमन लाल, शिव कुमार, चंपा देवी, ऋतू सैनी, किरण राणा, राम देई, अलका देवी, सुभाष चंद, मुकेश धीमान, यशपाल रायजादा, कांता देवी, अम्बिका, राकेश, अनीता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *