ऊना / 2 जून / न्यू सुपर भारत ///
कुटलैहड़ से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार भुट्टो की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होते ही पुलिस ने उनके खिलाफ अलग अलग 4 मामले दर्ज किए हैं जिनमें कई मामलों में उनके बेटे करण राज का नाम भी शामिल किया गया हैं । जिनमें 3 मामले धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश कुमार धीमान की शिकायत के आधार पर दर्ज किए गए हैँ . इन सभी मामलों में कथित तौर पर धोखोधड़ी से विभाग से कुल 10 लाख 61 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस ने इस सम्बन्ध में अभियोग दर्ज़ करके आगामी जाँच शुरू कर दी हैँ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौथी एफआईआर अधिशाषी अभियन्ता दिनकर शर्मा ने देवेंद्र भुट्टो के बेटे करण राज सिंह के खिलाफ दर्ज करवाई है जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने लोक निर्माण विभाग को धोखाधड़ी करके दो लाख रुपये का नुकसान पहुँचाया है I इस मामले में भी आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अगामी अन्वेषण जारी है।