देश में लगातार बड रहे पेट्रोल –डीजल और रसोई गेस दामो को लेकर जनता है त्रस्त
राजगढ़ / 23 फरवरी / पवन तोमर
देश में लगातार बड रहे पेट्रोल –डीजल और रसोई गेस दामो को लेकर जनता त्रस्त है, पेट्रोल –डीजल और रसोई गेस दामो को बड़ाने के पीछे पीएम मोदी का पूंजीपतियों को फायदा पहुचाने वाली नीतियाँ है जब से देश में मोदी सरकार बनी हुई है सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म करने के प्रयास किये जा रहे है | इन दिनों पेट्रोल के दाम 100 रूपये छु गये है ,जिससे हर चीज महगी हो गई है लेकिन सरकार इन बडती कीमती को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है | यह आरोप जिला महासचिव राजेन्द्र ठाकुर ने यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में लगाये है ठाकुर ने बताया की जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से लेकर देश में महंगाई बढती जा रही है आम जनमानस को इन समस्याओ से झुझना पड़ रहा है,लेकिन देश के मुख्या गहरी नींद में सोये हुए है बढती महंगाई को लेकर उनका कोई भी ब्यान नहीं आता | देश में बेरोजगरी दिनप्रतिदिन बड रही है |
राजेन्द्र ठाकुर ने बताया की जब देश में कांग्रेस की सरकार थी उस समय अगर पेट्रोल में 50 फीसदी वृदि भी होती थी तो उस समय भाजपा के नेता व् कार्यकर्त्ता सडको पर उतर जाते थे ,आज में उनसे पूछना चाहता हु की अब तो रोज दाम बड रहे है आज कियूं नहीं सडको पर उतर रहे है या सभी भाजपा नेता व् कार्यकर्त्ता कुमकरणीयं नींद में सोये हुए है | आज उन्होंने अपनी आँखों में काली पटी बाँध ली है ताकि बढती महंगाई उन्हें नजर न आय ,अपने कानो में मोदी के नाम की रुई ठूस दी है ताकि उन्हें महंगाई सुनाई न दे बस अंध भगत गलत को गलत बोलने की बजाय हा में हा मिला रहे है |
राजेन्द्र ठाकुर ने कहा की भाजपा में नेताओ व् कार्यकर्ताओ को अपने बड़े नेताओ का इतना डर है की वह कुछ भी नहीं बोल पा रहे है बेशक बडती महंगाई ने उनकी भी कमर तोड़ दी हो लेकिन उन्हें फिर अंध भक्त कोन कहेगा यह बात भी विचारणीय योग्य है | खेर कोई बात नहीं हिमाचल में विधानसभा चुनाव नजदीक है भाजपा को पता चल ही जायगा जब इस बार हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी व् हिमाचल में भाजपा का सूपड़ा साफ़ होगा |राजेन्द्र ठाकुर ने बताया की इस समय सरकार को बडती महंगाई पर अंकुश लगाना चाहिए ताकि आम जनता को कुछ राहत मिल सके |