November 16, 2024

डेरा बाबारूद्रानंद आश्रम में धार्मिक महाकुंभ शुरू *** 4 नवंबर से 12 नवंबर तक चलेगा धार्मिक पर्व

0

????????????????????????????????????

ऊना, 04नवम्बर (चब्बा):. हिमाचलप्रदेश के जिला ऊना के नारी गांव में स्थित डेरा बाबा रूद्रानंदआश्रम में वार्षिक पंचभीष्म महायज्ञ एवं का आवरणी समारोह काविधिवत शुभारंभ सोमवार को वैदिक मंत्रोचारण के साथ हुआ।यह धार्मिक पर्व 4 नवंबर से 12 नवंबर तक चलेगा। महायज्ञ केशुभारंभ से पहले महाराज जी के शिष्य हेमानंद जी ने अखंड धूनेपर महाराज सुग्रीवानंद जी को फूल माला पहना कर महाराज जी काआर्शीवाद लिया। धार्मिक महाकुंभ का शुभारंभ श्रीश्री 1008 स्वामीसुग्रीवानंद जी महाराज ने विद्वानों को गायत्री जप हेतू आवरणी देकरशुरू किया। कोटी गायत्री महायज्ञ के लिए 500 से अधिक विद्वानों कोआवरणी प्रदान की गई। यह विद्वान पंडित गायत्री महायज्ञ का पाठकरेंगें। प्रतिवर्ष पंचभीष्म महोत्सव के लिए शरद नवरात्र कीप्रतिपदा को महाराज सुग्रीवानंद जी द्वारा अखंड ज्योति प्रज्जवलित कीजाती है तथा उसी दिन यज्ञ के लिए ध्वजारोहण भी किया जाता है। ज्योतिप्रज्ज्वलन के दिन से ही आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं।मंगलवार से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है।पंचभीष्म अनुष्ठान में  देवीभागवत, शतचंडी पाठ इत्यादि अन्य कई पुराणों की कथाएं की जातीहैं। आश्रम में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा लंगर व्यवस्था की गईहै। इस महाकुंभ में दूर-दराज से श्रद्धालु भाग लेते हैं। नजदीक केगांवों के लोग आश्रम में निरंतर सेवा में भाग लेते रहतेहैं। विदेशों से भी श्रद्धालु महाराज जी के आश्रम में पहुंचकर अपनीसेवाएं दे रहे हैं। पूर्व सैनिक ने आश्रम की सुरक्षा का जिम्मा संभालरखा है। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और अन्यगणमान्य लोग उपस्थित रहे। फोटो-04ऊना10-अखंड़धूने पर महाराज सुग्रीवनंद जी को फूलमाला पहनाते हेमानंद जीमहाराज।   (सतविन्द्र)फोटो-04ऊना11-धार्मिकमहाकुंभ का शुभारंभ करते श्रीश्री 1008 स्वामी सुग्रीवानंद जीमहाराज।    ()फोटो-04ऊना12-कार्यक्रममें भाग लेते पंडित व श्रद्धालु।

????????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *