November 16, 2024

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बर्फबारी से प्रभावित तीन पंचायतों का किया दौरा

0

बोंदेड़ी  पंचायत में बांटे रसोई गैस के 152 कनेक्शन

जन समस्याओं को भी सुना,  संबंधित अधिकारियों को दिए जल्द समाधान के निर्देश 

बिजली, पानी और सड़क सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर होंगे बहाल- विधानसभा उपाध्यक्ष 

चंबा / 18 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

-विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज चुराह  उपमंडल की बर्फबारी से प्रभावित सत्यास , बैरागढ़ और बोंदेड़ी   पंचायतों का पैदल दौरा किया।

बोंदेड़ी पंचायत में विधानसभा उपाध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश गृहिणी  सुविधा योजना के तहत 152 गृहिणियों को रसोई गैस के मुफ्त कनेक्शन वितरित किए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के ऐतिहासिक निर्णय से  प्रदेश में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत वर्ष 2019 के अंत तक हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां प्रत्येक परिवार के पास रसोई गैस सुविधा उपलब्ध होगी ।

यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनकी सेहत की सुरक्षा और देशभर में स्वच्छ ईंधन का उपयोग बढ़ाने के लिए शुरू की गई है । उन्होंने कहा कि योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं  । इस योजना से जहां महिलाओं को इंधन लकड़ी एकत्रित करने के झंझट से छुटकारा मिला है वहीं वन कटान पर रोक लगाने में भी मदद मिल रही है ।

इससे पहले हंसराज ने गत दिनों भारी बर्फबारी से प्रभावित रही बैरागढ़ और सत्यास पंचायतों का भी दौरा किया। इस दौरान वे ग्रामीणों से मिले और उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना । विधानसभा उपाध्यक्ष में संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा पेश की गई विभिन्न समस्याओं के जल्द निराकरण के निर्देश जारी किए।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि बिजली बोर्ड,  सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग को प्रभावी कार्य योजना के तहत काम करते हुए बिजली , पानी और सड़क सुविधाओं को बहाल करने के लिए कहा गया है । लोक निर्माण विभाग अपनी मशीनरी और मैन पावर के साथ चुराह घाटी की सड़कों को बहाल करने में जुटा है। हंसराज ने यह भी कहा कि चूंकि सर्दी का सीजन अभी बाकी है, ऐसे में लोगों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विभाग अभी से अपनी पूरी तैयारी करके रखें। 

इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर के अलावा प्रधान ग्राम पंचायत बोंदेढ़ी जसवंत सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत सत्यास भावना देवी, सदस्य पंचायत समिति पवन कुमार ,उप प्रधान लालचंद, निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति भूपेंद्र सिंह, प्रभारी सुरेंद्र शर्मा व हरिचंद्र भी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *