डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री देवेंद्र चंदेल के नेतृत्व में निरीक्षण टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली का किया दौरा
ऊना / 26 सितम्बर / राजन चब्बा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में मंगलबार को डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री देवेंद्र चंदेल के नेतृत्व में निरीक्षण टीम ने दौरा किया । निरीक्षण टीम ने विभिन्न प्रकार के फण्ड रेजिस्टरों , स्कूल का रिकॉर्ड, छात्रों के सीखने के स्तर सहित स्कूल की सफाई व्यवस्था व मिड डे मील की भी जांच की।।
निरीक्षण टीम में डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री देवेंद्र चंदेल सहित प्रधानाचार्य निरीक्षण राम स्वरूप कालिया, बी ई ई ओ जोगिंदर पाल, प्रवक्ता सरिता देवी, प्रवक्ता अनिल कुमार व टी जी टी राकेश कुमार ने विद्यालय में निरीक्षण किया । इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कंचन बाला सहित विद्यालय का सारा स्टाफ भी उपस्थित रहा ।। प्रधानाचार्य कंचन बाला सहित विद्यालय के स्टाफ ने निरीक्षण टीम का स्वागत किया ।।