उपायुक्त विक्रम सिंह ने की अपने कार्यालय में चिन्हित अपराध विषय को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक बैठक लेते हुए इस विषय के दृष्टिगत की जा रही कार्रवाई बारे यानि केसों की स्थिति सम्बन्धित जानकारी लेते हुए विस्तार से समीक्षा
अम्बाला / 7 फरवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज अपने कार्यालय में चिन्हित अपराध विषय को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक बैठक लेते हुए इस विषय के दृष्टिगत की जा रही कार्रवाई बारे यानि केसों की स्थिति सम्बन्धित जानकारी लेते हुए विस्तार से समीक्षा की और सम्बन्धित को निर्देश दिये कि केसों से सम्बन्धित जो भी स्थिति होती है उसकी रिपोर्ट संबधी डिटेल उपायुक्त कार्यालय में देना सुनिश्चित करें। बैठक में चिन्हित अपराध के दृष्टिगत अधिकारियों से चर्चा करते हुए दो नये केसों को इसमें शामिल किया गया है।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने चिन्हित अपराध विषय के दृष्टिगत जिला न्यायवादी से बिंदुवार इन केसों से सम्बन्धित जानकारी हासिल की। जिला न्यायवादी ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि चिन्हित अपराध की श्रेणी में आने वाले केसों में पोक्सो एक्ट के साथ-साथ अन्य संदिग्ध व गंभीर केसों को शामिल किए जाने का प्रावधान है।
इन केसों के तहत पहले 8 केस शामिल किए गये थे और आज की बैठक के बाद दो केसों को इसमें शामिल किया गया है। इन केसों में से तीन केस कोर्ट में आरगुमैंट की अंतिम स्थिति में हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि चिन्हित अपराध के तहत जो भी केस शामिल होते हैं उनमें नियमानुसार तेजी लाएं ताकि कोर्ट में इन केसों से सम्बन्धित कार्रवाई में तेजी लाई जा सके।