February 22, 2025

उपायुक्त विक्रम सिंह ने वीरवार अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री की घोषणाओं एवं डी-प्लान के तहत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए सम्बधिंत अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0

अम्बाला / 3 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त विक्रम सिंह ने वीरवार अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री की घोषणाओं एवं डी-प्लान के तहत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए सम्बधिंत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत जिला नगर योजनाकार, कृषि विभाग, रोडवेज, पंचायत विभाग, मार्किटिंग बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, हॉयर एजूकेशन, नगर निगम, नगर परिषद् व अन्य सम्बधित विभागों के अधिकारियों से बिन्दूवार उनके विभाग से सम्बधिंत इस विषय के दृष्टिगत कार्यो की प्रगति की जानकारी हासिल की।

साथ ही साथ जो घोषणाएं किसी कारणवश इनफिजिबल है या लम्बित है उसकी भी समीक्षा करते हुए जानकारी हासिल की। उन्होनें अधिकारियों को स्पष्ट किया कि घोषणाओं के तहत जिन पर परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है उस कार्य में तेजी लाए तथा जो परियोजनाएं इनफिजिबल है उनकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड भी करें।

अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि सीएम घोषणाओं के तहत 213 परियोजनाएं स्वीकृत हैं। जिनमें से 52 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा हैं, 07 नोट फिजिबल हैं तथा 09 पेंडिंग हैं। इस दौरान उपायुक्त ने बैठक करते हुए परियोजनाओं के दृष्टिगत यदि किसी विभाग का कोई समस्या है तो उसकी भी जानकारी ली।

बैठक के क्रम में उपायुक्त ने डी-प्लान विषय के तहत किए जा रहें कार्यो के बारे भी जानकारी हासिल की। डी-प्लान के तहत सम्बधिंत विभागों द्वारा किए जा रहें कार्यो की वास्तविकता जानते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि डी-प्लान के तहत सभी कार्यो में तेजी आनी चाहिए। कार्यो से सम्बधिंत जो भी बिल है उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत होनी चाहिए। डी-प्लान से सम्बधिंत कार्यो के लिए जो बजट जारी हुआ है वह लैप्स नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों को चाहिए कि डी-प्लान से सम्बध्ंिात कार्यो के लिए जो बजट जारी किया गया है, उसके तहत कार्यो को समय रहते पूरा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि आगे आने वाले वित्त वर्ष में डी-प्लान के तहत जिले में और विकास कार्यो को करवाया जा सकें।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, चीफ इंजीनियर महिपाल सिंह, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ गिरीश नागपाल, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ0 प्रेम, पंचायती राज विभाग के एक्सईएन नवदीप, मार्किंटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियन्ता नवनीत सैनी, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, डीटीपी सविता जिन्दल, डॉ0 संजीव सिंगला, बीडीपीओ राजन सिंगला, बीडीपीओ विकास, बीडीपीओ डॉ0 दलजीत सिंह, बीडीपीओ सुमन कादियान, किन्नी गुप्ता, सचिव जितेन्द्र शर्मा के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *