उपायुक्त विक्रम सिंह ने रविवार सांय समारोह स्थल का दौरा कर यहां की व्यवस्थाओं की ली जानकारी
अम्बाला / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तैयारियों के दृष्टिगत उपायुक्त विक्रम सिंह ने रविवार सांय समारोह स्थल का दौरा कर यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद के अधिकारियों को कहा कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए यहां से पानी निकासी की व्यवस्था सुगमता से हो सके, इस कार्य के लिये व्यवस्था बनाकर रखें।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व को हमें हर्षोल्लास के साथ मनाना है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाणा के महामहिम राज्यपाल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम डा0 बलप्रीत सिंह, आरटीए रमित यादव, नगराधीश मुकुंद, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता राजकुमार, रैड क्रास सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।