DC Vikram Singh ने CHC Shahzadpur का औचक निरीक्षण किया, मरीजों से कि बातचीत
अम्बाला / 1 जून / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह ने सीएचसी शहजादपुर का औचक निरीक्षण किया और एसएमओं डॉ. तरूण प्रसाद से सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ दवाईयों आदि व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की और उनसे दवाईयों एवं सीएचसी में व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों द्वारा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।
बता दें कि उपायुक्त विक्रम सिंह नगरपालिका चुनावों को लेकर नारायणगढ़ आये थे और अम्बाला जाते समय उन्होंने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाईयों का स्टाक तथा हाजरी रजिस्टर को चैक किया और बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने एक्सरे रूम का निरीक्षण किया और एसएमओं को निर्देश दिये कि यहां पर डिजीटल एक्सरे मशीन मंगवाये। उन्होने लैब के निरीक्षण के दौरान ब्लड टैस्ट से सम्बंधित सीबीसी एनालाइजर मशीन मंगवाने को कहा। उन्होने कहा कि जिन दवाईयों की एक्सपायरी डेट नजदीक हो उन्हें अलग से रखें।
उपायुक्त ने सीएचसी में डॉक्टरों की बैठक लेकर कहा कि लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और उनसे व्यवहार ठीक हो इस ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि एनिमिया मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत लोगों खासकर महिलाओं को जागरूक करें। उन्हें बताये कि एनिमीया क्यूं होता है, क्या सावधानियां रखे, किस प्रकार का आहर ले कर एनिमीया से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने वैक्सीन रखने के स्थान डीप फ्रीजर, ऑटो थेरेपी/वार्मर मशीन का भी निरीक्षण किया। उन्होने वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली।