उपायुक्तVikram Singhने अपने कैंप कार्यालय में स्वामित्व योजना को लेकर समीक्षा बैठक की
अम्बाला / 1 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह ने अपने कैंप कार्यालय में स्वामित्व योजना को लेकर समीक्षा बैठक की और निर्देश दिये कि स्वामित्व योजना के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति के साथ किया जाए।
उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना का कार्य पूरा होने के बाद गांव लालडोरा मुक्त हो जायेंगे।
स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी आईडी रजिस्ट्रेशन, क्लेम एंड ऑब्जैक्शन आदि के साथ-साथ विस्तार से जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत क्लेम ऑब्जैक्शन के कार्य को समय अवधि के तहत पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना को लेकर जो समीक्षा की जा रही है उसका मकसद यही है कि कार्य में तेजी आए और जहां कहीं भी कोई तकनीकी दिक्कत है उसे दूर कर इस योजना के तहत कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्लेम एंड ऑब्जैक्शन की जो तिथि निर्धारित की गई है उसे उस तिथि के अनुसार पूरा करें।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना के कार्य को तेजी के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने सभी बीडीपीओ से कहा कि स्वामित्व योजना को लेकर सभी गांवों की क्या स्थिति है, यह कल तक स्पष्ट करें। स्वामित्व योजना के कार्य को हर हाल में निर्धारित समय अवधि के तहत पूरा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोई कौताही व लापरवाही सहन नहीं की जायेगी।
उपायुक्त ने सम्बन्धित बीडीपीओ से उनके खण्डों के मुताबिक स्वामित्व योजना को लेकर किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यो जैसे प्रोपर्टी आईडी कार्ड, ग्राम सभाओं का आयोजन आदि बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, तहसीलदार, बीडीपीओ, डीआईओ के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।