Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार को अम्बाला शहर रेलवे रोड स्थित श्री गुरू गोबिन्द सिंह लाइब्रेरी का किया औचक निरीक्षण

अम्बाला / 16 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार को अम्बाला शहर रेलवे रोड स्थित श्री गुरू गोबिन्द सिंह लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण करते हुए यहां पर पढऩे आये युवाओं से बातचीत करते हुए यहां पर उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने युवाओं से बातचीत करते हुए उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें कहा कि उन्हें पढ़ाई से सम्बन्धित यदि कोई भी आवश्यकता हो तो वे उनके कार्यालय में आकर कभी भी उनसे मिल सकते हैं।

उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान यहां पर डयूटी पर तैनात कर्मचारी से यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की। इस मौके पर उन्होंने यहां पर पढ़ाई करने आये युवाओं से बातचीत की और जानकारी प्राप्त की कि वे किस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित उनका मार्गदर्शन करते हुए उन्हें कहा कि यहां पर पढ़ाई के लिये अच्छा माहौल है, इसलिये वे पूरी लग्र व मेहनत के साथ तैयारी करते हुए आगे बढ़ें।

कुछ युवाओं ने प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित बुक्स उपलब्ध करवाने बारे उपायुक्त से अनुरोध किया। उपायुक्त ने उन्हें कहा कि जो भी पुस्तकें होंगी, वे यहां पर उपलब्ध करवा दी जायेंगी। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि पहले भी युवाओं द्वारा बताई गई पुस्तकों को उपलब्ध करवाने का काम किया गया है।

इस मौके पर उपायुक्त से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा श्री गुरू गोबिन्द सिंह लाइब्रेरी से सम्बन्धित जो भी पुस्तकें या अन्य बात उनके संज्ञान में लाई गई, उसे पूरा करने का काम किया गया है। यहां पर वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। लड़कियों व लडक़ों के पढऩे के लिये अलग से स्थान निर्धारित किया गया है। अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं भी यहां पर उपलब्ध हैं।

पढऩे आये युवाओं ने उपायुक्त को अचानक यहां पंहुचने पर और उनके लिये यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के लिये उनका धन्यवाद किया। युवाओं ने उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार ऐसा देखा है कि उपायुक्त स्वंय यहां पर आकर युवाओं से मिले हैं और उनका मार्गदर्शन भी किया है। युवाओं ने कहा कि इससे हमें काफी प्रोत्साहन मिलेगा और उनका मार्गदर्शन अवश्य ही काफी सहायक सिद्ध होगा। 

Exit mobile version