Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला जल एवं मल निकासी मिशन की बैठक

शिमला / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला जल एवं मल निकासी मिशन की बैठक ली।उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख 73 हजार 123 नलों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा जिला में 14 करोड़ 46 लाख रुपये की पेयजल योजनाएं प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से भण्डारण एवं पंप हाउसों पर जल जीवन मिशन के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा बैनरों के माध्यम से राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पंचायत भवनों में जल जीवन मिशन पर अलख जगाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा जल की गुणवत्ता के अनुश्रवण के लिए प्रयोगशाला में 36 हजार 636 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्हांेने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा रोहडू, टिक्कर, रामपुर, सुन्नी, ठियोग, जुब्बल, नेरवा एवं कुसुम्पटी में पानी की गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर जिला के समस्त जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता उपस्थित थे।

Exit mobile version