Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने ली जिला वन अधिकार अधिनियम की बैठक

शिमला / 15 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला वन अधिकार अधिनियम की बैठक ली।

उन्होंने इस अवसर पर जिला में वन अधिकार अधिनियम के तहत एम्बुलेंस रोड, खेल मैदान, सम्पर्क मार्ग, सामुदायिक भवन व आईटीआई भवन पर गहनता से विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने उपस्थित जिला परिषद सदस्यों से एफआरए व एफसीए के तहत मामलों और नियमों पर सीधा संवाद स्थापित किया और एफसीए के तहत संशोधित नियमों से पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) सचिन कंवल, जिला परिषद सदस्य विशाल सांगटा, उज्जवल सैन मेहता, प्रभा वर्मा व वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version