शिमला / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत
आगामी विधानसभा चुनावों में जिला शिमला में शत प्रतिशत मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर निर्वाचन अधिकारी लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें । यह विचार आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने विधानसभा चुनावों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने हुए व्यक्त किए ।
उन्होंने कहा कि चुनावों के स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं सफल संचालन के लिए अधिकारी समय पर अपने कार्यो को पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं । उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारी व्यक्तिगत रूप से मौके पर जाकर स्थिति का जायजा ले । उन्होंने कहा कि इन मतदान केन्द्रों के लिए सड़क, सफाई, रोशनी, पानी व अन्य मूलभूत अन्य सुविधाओं की सुनिश्चित्ता के लिए तुरन्त निर्णय लिया जाना आवश्यक है और मतदान केन्द्र के बाहर मतदान केन्द्र का नाम व अन्य सूचनाऐं अंकित सूचना पटट में आवश्यक लगी हो इस दृष्टि से भी उचित आदेश जारी करें ।
उन्होंने कहा कि मतदाता जनसंख्या अनुपात बढ़ाने के लिए अधिकारी लोगों को जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के साथ साथ विशेष शिविरों तथा पंचायतों के माध्यम से स्वीप गतिविधियों को आयोजित कर 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के युवाओं को मतदाता सूचि में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने मतदाताओं को आधार से जोड़ने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जाकर युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करवाना आवश्यक है । इस कार्य के लिए उन्होंने युवक मण्डल व महिला मंडलों तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर बैठक में लिए गए निर्णय के सभी बिंदुओं की चर्चा करें व कार्ययोजना बनाकर उसे लागू करने के लिए कदम उठाए । उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का अभिन्न अंग है, जिसे विभिन्न चरणों के तहत आयोजित किया जाना आवश्यक हेै इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप समय समय पर यह आयोजन करवाने आवश्यक है ।
उन्होंने निर्देश दिए कि चुनावों के संचालन के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं के तहत किए जाने वाले कार्यो को समय पर पूर्ण करें, जिसके तहत चुनावों कार्यो की विभिन्न वस्तुओं के मुल्यदर, चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों की सुविधा के लिए उठाए गए पग, ईवीएम रखरखाव, अक्षम व वृद्धजनों के मतदान संबधी कार्यो की समय पर पूर्ति कर सूचित करना शामिल है । आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए इस संबंध में किए जाने वाले कार्यों के प्रति भी अधिकारी गम्भीरता से प्रयास करें । उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर कोविड 19 सम्बन्धी मानक संचालनों की अनुपालना की जानी आवश्यक है ।
उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित मतदान पूर्व एवं पश्चात किए जाने वाले कार्यो के लिए अपने क्षेत्र में समन्वय स्थापित कर क्रियान्वयन के निर्देश दिए । बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकाॅल राहुल चौहान एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था सचिन कंवर सहित जिला के समस्त उपमण्डलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।