शिमला / 20 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज कुफरी व बेखलटी में उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने उपलब्ध और आवश्यक बुनियादी ढांचे, अपनाए जा रहे गुणवत्ता नियंत्रण उपायों तथा पारदर्शिता के साथ-साथ शिकायत निवारण तंत्र की जांच की।उन्होंने उचित मूल्य की दुकान के डीलर के साथ उपभोक्ताओं को दी जा रही सामग्री के वितरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चैहान, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पूर्ण चंद ठाकुर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।