Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां वर्चुअल माध्यम से जिला के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों की ली बैठक

शिमला / 23 जून / न्यू सुपर भारत


उन्होंने 15वें वित्त आयोग द्वारा पारित शैल्फों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता तथा उचित समय पर श्रमिकों को भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिम ऊर्जा को सोलर लाईटों का भुगतान, पंचायत कार्यों में सामग्री-लेबर अनुपात तथा पंचायत कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष बल देने का आह्वान किया।


उन्होंने जिला के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को आदेश दिए कि वे विकासात्मक कार्यों को पूर्ण करने में रुचि दिखाएं और लंबित कार्यों का औचक निरीक्षण करें, ताकि वर्तमान राज्य सरकार के ग्रामीण विकास अधोसंरचना के लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सके।


उपायुक्त ने बताया कि विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा, ताकि धरातल पर ग्रामीण लोगों को लाभ मिल सके।


अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बैठक का संचालन किया और खण्ड विकास अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, जिला सूचना अधिकारी पंकज गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version