Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी जानकारी

शिमला / 23 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम मशीनों एवं वीवीपीएटी का प्रथम रेंडमाइजेशन करने के उपरांत फागू वेयर हाउस में दूसरे दिन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष मशीनों का पृथक्करण किया गया।उन्होंने कहा कि चुनावी पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का रेंडमाइजेशन एवं पृथक्करण राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया जाता है।

उन्होंने कहा कि मशीनों का पृथक्करण कर आज 62- कुसुम्पटी, 63- शिमला, 64- शिमला ग्रामीण एवं 61- थिओग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को आज ईवीएम तथा वीवीपैट मशीने भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि पीछे कल बाकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम एवं वीवीपीएटी भेजी गई थी।इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version