Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त राघव शर्मा ने किया कटौहड़ कलां में पौधारोपण

ऊना / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कटौहड़ कलां स्थित गौशाला परिसर में आम का पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। चिंतपूर्णी मंदिर न्यास द्वारा संचालित इस गौशाला परिसर में आम, जामुन, आंवला, गलगल सहित कई सजावटी किस्मों के 150 से अधिक पौधे भी लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन चिंतपूर्णी मंदिर न्यास, जिला रेडक्रॉस सोसायटी तथा वन विभाग ने मिल कर किया।

पौधारोपण कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंब तथा राजकीय उच्च विद्यालय बदाऊं के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के महत्त्व बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया लगाए गए पौधों को नियमित अंतराल में निरीक्षण करें, ताकी लगाए गए पौधे पूरी तरह कामयाब हो सकें।

उन्होंने कटौहड़ कलां गौशाला में संचालन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर एसडीएम अंब डॉ. मदन कुमार, चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल व एसडीओ आरके जसवाल, ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के प्रधान विजय कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Exit mobile version