Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त राघव शर्मा ने दियोली फिश फार्म में पौधारोपण का किया शुभारंभ

ऊना / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज दियोली फिश फार्म में पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आने वाले कुछ दिनों में केंद्र परिसर में कुल 300 पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें ड्रैगन फ्रूट, बेहड़ा तथा आम इत्यादि के पौधे शामिल हैं। उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि मानसून के दिनों में प्रतिवर्ष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तथा इसी दिशा में आज दियोली में पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय निवासियों तथा स्कूली बच्चों के सहयोग से पौधारोपण किया गया है।

उन्होंने बताया कि मनरेगा से पौधे तथा इसे लगाने के खर्च का वहन किया जा रहा है। कुल 300 पौधे लगाने के लिए मनरेगा के माध्यम से  91,250 रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण को महत्वपूर्ण कदम बताते हुए समाज के सभी वर्गों से अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण में भी योगदान देने की अपील की।

राघव शर्मा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पर्यावरण असंतुलन का खतरा बढ़ रहा है, जिसके गंभीर परिणाम आज हम सबके सामने आ रहे हैं। इसलिए पर्यावरण संरक्षण में सभी नागरिकों का सहयोग बहुमूल्य है। इस अवसर पर बीडीओ गगरेट धर्मपाल डोगरा, पंचायत प्रधान पूर्ण चंद सहित पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। 

Exit mobile version