February 6, 2025

अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में आयोजित NSS कैंप में उपायुक्त ने की शिरकत

0

बंगाणा / 6 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।

युवाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश
अपने प्रेरणादायक संबोधन में उपायुक्त  ने युवाओं को सही दिशा में प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन मिले, तो वे अपने जीवन में महत्वपूर्ण सफलताएँ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के संतुलित उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि युवाओं को इसका सकारात्मक और रचनात्मक रूप से उपयोग करना चाहिए, ताकि वे अपने कीमती समय का सही उपयोग कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।

अनुशासन और NSS के महत्व पर प्रकाश
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने युवाओं को अनुशासन के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि अनुशासन ही जीवन की सफलता की कुंजी है। उन्होंने एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन युवाओं को एकता, सेवा और समाज कल्याण के लिए प्रेरित करता है। कोविड-19 महामारी के दौरान NSS स्वयंसेवकों द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील
इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि नशे की प्रवृत्ति हमारे समाज के लिए गंभीर चुनौती है और इससे बचाव के लिए जागरूकता और आत्म नियंत्रण आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को उपायुक्त ऊना द्वारा सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर उपायुक्त ऊना के द्वारा NSS स्वयंसेवकों के साथ पारंपरिक “नाटी” नृत्य भी किया, जिससे पूरे आयोजन में उत्साह और आनंद का माहौल बन गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद, उप प्रधानाचार्य रेखा शर्मा, NSS कार्यक्रम अधिकारी सिकंदर नेगी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *