Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त जगदीश शर्मा ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्यता लेने वालों को भेंट किए प्रमाण पत्र

फतेहाबाद / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में रेडक्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्यता लेने का प्रमाण पत्र सौपा। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य बनकर जीवनभर जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं।
इस मौके पर उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा आने पर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को अनेक प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है। इसमें विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं, रेडक्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर के अलावा आजीवन सदस्यता लेने वाले व्यक्ति शामिल होते हैं। उपायुक्त ने यह भी कहा कि इंसान को जरूरत के समय असहाय व जरूरतमंद व्यक्ति की मदद जरूर करनी चाहिए।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से नागरिक सामाजिक कार्यों में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य को विदेशों में भ्रमण करने आदि कार्यों के लिए जाने पर जहां मान-सम्मान मिलता है वहीं वहां उस देश की व्यवस्थाओं के अनुसार अन्य सुविधाएं भी मिलती है।

इस दौरान उपायुक्त जगदीश शर्मा ने मुख्तयार सिंह मैमोरियल डिग्री कॉलेज बहबलपुर के प्रबंधक निदेशक हरमिंद्र सिंह, मनोचिकित्सक विभा शर्मा, दीपांशु, हिमांशु गोयल, समाजसेवी अशोक भुक्कर को रेडक्रॉस सोसायटी का आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र भेंट किया। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि अनेक लोग रेडक्रॉस सोसायटी से जुडक़र समाजसेवा कर रहे हैं। रेडक्रॉस में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की तरफ से रक्तदान या अन्य किसी प्रकार की सहायता के बारे में मदद मांगी जाती है तो रेडक्रॉस सोसायटी हरसंभव जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करती है।

Exit mobile version