ऊना / 31 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को मानसून आपदा-2023 के दौरान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सरकार द्वारा इन मकानों के निर्माण के लिए प्रभावित परिवारों को 7-7 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने मानसून आपदा-2023 के सभी प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की थी। इस पैकेज के तहत मुआवजा राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की गई थी। पहले जहां पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 1.30 लाख रुपये की सहायता दी जाती थी, वहीं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इसे बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया था।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ऊना उपमंडल के मेहतपुर और हरोली उपमंडल के तीन स्थानों पर पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया, जहां निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी अजय कुमार, संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए हरसंभव सहायता सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को तय समयसीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि प्रभावित परिवार जल्द से जल्द अपने नए घरों में सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें।