Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने किया विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण

बिलासपुर / 21 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त पंकज राय ने आज विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय का निरीक्षण किया।

उन्होंने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कार्यालय में चल रहे मरम्मत के कार्य का अवलोकन किया तथा कार्य की प्रगति संबंधित जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को कार्यालय के भवन के रखरखाव करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का दौरा किया और अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के कार्यालय सहित रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

Exit mobile version