Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने अंदरौली में निर्माणाधीन Ethno Botanical Park का किया निरीक्षण

ऊना / 9 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज अंदरौली में निर्माणाधीन एथनो बोटानिकल पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर राघव शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्माधीन एथनो बोटानिकल पार्क का समय रहते कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एथनो बोटानिकल पार्क में गिफ्ट शॉप, सेल सेंटर, बीओ क्वार्टर, टिकट सेंटर, स्वच्छता कैफे, रेस्टोरेंट, ट्री-हाउस, शौचालयों व बड़ी पार्किंग का आधुनिक निर्माण किया जा रहा है।

डीसी ने बताया कि  12.94 लाख रूपये की राशि व्यय करके एथनो बोटेनिकल पार्क अंदरौली में स्मारिका शॉप सह ग्रामीण मार्ट ब्लॉक-ए व 12.94 लाख रुपए से स्मारिका शॉप सह ग्रामीण मार्ट ब्लॉक-बी तथा 12.94 लाख रुपए की लागत से स्वच्छता कैफे का भी निर्माण किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि 14.98 लाख रूपये की लागत से एथनो बोटेनिकल पार्क में शौचालय कॉम्लैक्स निर्मित किया जा रहा है।

वहीं 8.85 लाख से संग्रहण ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भी बनेगा, ताकि यहां से निकलने वाले ठोस कचरे का प्रबंधन यहीं किया जा सके। उन्होंने बताया कि पार्क में 13.09 लाख से किचन कॉम्पलैक्स, 11.73 लाख रूपये से मुख्य द्वार कॉम्पलैक्स तथा 18.53 लाख रूपये से एथनो बोटेनिकल पार्क अंदरौली की चार दीवारी का कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि सभी विकास कार्य पूर्ण होने से पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा तथा यह क्षेत्र वीक एंड टूरिज्म के रुप में विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा पर्यटकों के आने से कुटलैहड़ के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और क्षेत्र की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।

Exit mobile version