उपायुक्त ने किया थानाकलां, ककराणा व समूरकलां स्कूल का निरीक्षण
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/05/PHOTO-2022-05-06-11-07-23-1024x768.jpg)
ऊना / 6 मई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज जिला ऊना के राजकीय (आदर्श) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ककराणा व राजकीय प्राथमिक पाठशाला समूरकलां का निरीक्षण किया।
इस दौरान राघव शर्मा ने रावमापा थानाकलां में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंर्तगत बनाए गए विज्ञान भवन व कार्यशाला का अवलोकन किया तथा विज्ञान से संबंधित प्रयोगों की प्रशंसा भी की।इसके अलावा उपायुक्त ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ककरणा में अध्यापकों का बच्चों के प्रति समर्पण के भाव की सराहना की तथा विद्यालय के विकास हेतू अपनी ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
राघव शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला समूरकलां में स्मार्ट कक्षाओं में चल रही गतिविधियों का अनुसरण करने के लिए अन्य स्कूलों का आहवान किया।इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी ऊना समग्र शिक्षा देवेंद्र सिंह चौहान, रावमापा थानाकलां के प्रधानाचार्य संजीव पराशर, पूर्व प्रधानाचार्य रावमापा थानाकलां योगराज भारद्वाज, प्रवेश, बलविंदर सहित अन्य उपस्थित रहे।