मंडी / 30 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने आज विकास खंड बल्ह तथा सुन्दरनगर में उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया ।इस अवसर पर उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों पर उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया । उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों से उपभोक्ताओं को दुकानों पर मूलभूत सुविधाओं को लागू करना सुनिश्चित करने तथा उचित मूल्य की दुकान पर किसी उपभोक्ता का राशन कार्ड न रखने के निर्देश दिए ।
उन्होंने उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवता वाला राशन उपलब्ध करवाने तथा प्रत्येक डिपो होल्डर को हर माह के पहले सप्ताह में राशन थोक गोदाम से उठाकर उपभोक्ताओं को समय पर वितरित करना सुनिश्चित करने को कहा ।निरीक्षण के दौरान जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पवन कुमार, निरीक्षक सदर मंडी परस राम व निरीक्षक सुन्दरनगर अभिषेक भी मौजूद थे ।