Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने किया बड़सर अस्पताल और दियोटसिद्ध मंदिर परिसर का निरीक्षण

हमीरपुर / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने शुक्रवार को बड़सर अस्पताल और बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध का दौरा किया।उन्होंने बड़सर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर जाकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना रोधी वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली। उपायुक्त ने खंड चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को सभी आवश्यक दवाईयों तथा संबंधित सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश भी दिए।


 इसके बाद उपायुक्त ने बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में भी विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मंदिर परिसर में विशेष सावधानी बरतें। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर एसडीएम शशिपाल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और बाबा बालक नाथ मंदिर के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version