Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने ककरोहल में किया सेनेटरी पैड यूनिट का उदघाटन

हमीरपुर / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने शनिवार को विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत के गांव ककरोहल में अनमोल स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित सेनेटरी पैड यूनिट का शुभारंभ किया तथा इस यूनिट में ‘पहल’ नाम से बनाए गए पैड की लांचिंग की।


     इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि अनमोल स्वयं सहायता समूह ने यह यूनिट राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के सहयोग से स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि यह यूनिट स्थापित करके ग्रामीण महिलाओं ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उपायुक्त ने कहा कि माहवारी के दौरान स्वच्छता प्रत्येक महिला के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इसको देखते हुए अनमोल स्वयं सहायता समूह का उत्पाद ‘पहल’ अपने आप में एक बहुत बड़ी पहल है। इसका संबंध केवल स्वच्छता से ही नहीं, बल्कि प्रत्येक महिला के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस स्थानीय उत्पाद का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए तथा लड़कियों एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड के प्रयोग के संबंध में जागरुक किया जाना चाहिए।


  अनमोल स्वयं सहायता समूह की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह समूह बहुत ही अच्छा काम कर रहा है। इस समूह से जुड़ी महिलाओं ने जिला हमीरपुर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम की है।

इससे पहले खंड विकास अधिकारी मनोज शर्मा ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा विकास खंड भोरंज में जारी विभिन्न विकास कार्यों और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। अनमोल स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुनीता देवी ने भी समूह की गतिविधियों से अवगत करवाया। जबकि, पंचायत प्रधान रेखा देवी ने उपायुक्त और अन्य सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एसडीएम राकेश शर्मा, तहसीलदार अनिल मनकोटिया, उद्योग विभाग के प्रबंधक प्रवेश कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Exit mobile version