Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने टोपी एवं मफलर भेंट कर वरिष्ठ नागरिक किए सम्मानित

चंबा / 21 सितंबर / न्यू सुपर भारत

 उपायुक्त डीसी राणा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में  वरिष्ठ नागरिक सेवा सप्ताह के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस के मौके पर कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आज वरिष्ठ नागरिकों को  टोपी  एवं मफलर पहनाकर सम्मानित किया ।

इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के समक्ष पेश आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान  को लेकर आयोजित बैठक में डीसी राणा  ने चिकित्सा अधीक्षक पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा संस्थान से वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए गुलाबी रंग की ओपीडी स्लिप ( पर्ची ) की व्यवस्था को अगले 15 दिनों के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए ।

वरिष्ठ नागरिकों के चिकित्सा अपूर्ति बिलों के संदर्भ में चिकित्सकों द्वारा सत्यापन से संबंधित कार्यों में आ रही समस्याओं के दृष्टिगत उपायुक्त ने अलग से कक्ष स्थापित करने को भी कहा । 

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आयुष विभाग द्वारा चंबा शहर के किसी उपयुक्त स्थान में स्वास्थ्य जांच कक्ष खोलने को लेकर भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित बनाई जाए ।

पुराने बस अड्डे के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की पार्किंग में संबंधित ठेकेदार द्वारा अधिक शुल्क वसूलने को लेकर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अवगत करवाए जाने पर डीसी राणा ने क्षेत्रीय प्रबंधक को  नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि पार्किंग स्थल पर  जानकारी के लिए  निर्धारित शुल्क से संबंधित सूचना पट्टीका  स्थापित की जाये।

उन्होंने बसों में सफर करने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और अन्य सूचीबद्ध लोगों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए संबंधित कर्मचारियों में  जानकारी और जागरूकता के लिए गतिविधियां शुरू के निर्देश भी दिए ।

चंबा शहर में अनाधिकृत रेढ़ियों फड़ियों के मामले पर भी उपायुक्त ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा ।

बैठक में विभिन्न विभागों से  रिटायर अधिकारियों कर्मचारियों के लंबित चिकित्सा संबंधी बिलों के मामले पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने सभी जिला अधिकारियों से  लंबित चिकित्सा बिलों की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे केयर सेंटर के संचालन को लेकर  मामले की समीक्षा के दौरान जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल ने बैठक में अगवत किया कि प्रबंधन कमेटी द्वारा  आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद विभाग द्वारा सहायता अनुदान राशि उपलब्ध करवाने का प्रावधान है ।उपायुक्त डीसी राणा ने वरिष्ठ नागरिक प्रबंधन कमेटी से  आवश्यक कर्मचारियों की जल्द नियुक्ति का भी आग्रह किया ।

उपायुक्त ने विभिन्न विभागों, बैंको, चिकित्सा और अन्य संबंधित संस्थानों से वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सुविधा के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य के निर्देश जारी किए ।बैठक में कार्रवाई का संचालन जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल ने किया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष पीसी ओबरॉय, खुशहाल बक्शी ,जेसी मांडला और  विभिन्न सदस्यों सहित सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा,  जिला आयुर्वेदिक अधिकारी अनिल गर्ग, चिकित्सा अधीक्षक देवेंद्र कुमार ,क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी राजन कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण  जीत सिंह ठाकुर ,अधिशासी अभियंता जल शक्ति  इरशाद रहमान, होमगार्ड कमांडेंट अरविंद चौधरी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अक्षित गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य करण हितेषी, मौजूद रहे।

Exit mobile version