उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने अपने कार्यालय में चिन्हित अपराध, एससी-एसटी एक्ट व एक्वीटल केसों के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कि बैठक
अम्बाला / 18 जनवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने बुधवार को अपने कार्यालय में चिन्हित अपराध, एससी-एसटी एक्ट व एक्वीटल केसों के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समीक्षा की और इन सभी विषयों के तहत प्रगति जानी। उन्होंने सम्बन्धित को कहा कि वे बेहतर समन्वय के साथ इन तीनों विषयों के तहत केसों के निपटान में तेजी लाएं।
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने बैठक के दौरान चिन्हित अपराध के विषय पर पुलिस विभाग के अधिकारियों से जानकारी हासिल की और इसी प्रकार उन्होंने एससी-एसटी केसों के बारे में भी जानकारी लेते हुए कितने केस न्यायालय प्रक्रिया के दौरान विचाराधीन और कौनसी स्टेज पर हैं, इस बारे जाना। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा डाबला ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि चिन्हित अपराध के तहत बराड़ा थाने में दर्ज हत्या के एक मामले से सम्बन्धित एक केस को और जोड़ा गया हैं। जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ठ ने चिन्हित अपराध के तहत एंजैडे में शामिल तमाम केसों की प्रगति बारे उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी।
उपायुक्त ने इस दौरान पिछली बैठक के तहत चिन्हित अपराध के केसों से सम्बन्धित समीक्षा करते हुए उसकी भी प्रगति जानी और कहा कि इन केसों से सम्बन्धित जिस भी पुलिस कर्मचारी को केस से सम्बन्धित गवाही के लिए सम्मन जारी होते हैं उस कार्य को भी बेहतर समन्वय के साथ करें। बैठक में सम्बधित को यह भी कहा कि जो केस एक्वीटल होते हैं और यदि किसी केस में आगे अपील की प्रक्रिया करनी होती है उस कार्य को भी सम्बन्धित करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा डाबला, जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ठ, उपजिला न्यायवादी सुरजीत के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।