अम्बाला / 21 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जल जीवन मिशन योजना के तहत जिला अम्बाला में ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत घरेलू पेयजल कनैक्शन उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत फाईव स्टार के साथ जिला अम्बाला राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा है। यह जानकारी उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने आज अपने कार्यालय में भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित वी.सी. की अध्यक्षता के उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेते हुए दी।
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने जिला अम्बाला में ग्रामीण क्षेत्र में शत-प्रतिशत घरेलू पेयजल कनैक्शन उपलब्ध करवाने के तहत प्रथम स्थान हासिल करने के लिये जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी भावना के तहत बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए विभाग द्वारा आगे भी लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।
जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता के.के. गिल ने बताया कि राज्यों और जिलों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का वातावरण सृजित करना, पुरस्कार प्राप्त करने के लिए जिलों की प्रेरणा/ आकांशा का लाभ उठाएं, प्रमुख संकेतकों पर ध्यान करने के लिए वृद्धिशील सुधार की निगरानी करें तथा जल जीवन मिशन के तहत तेजी से क्रियान्वयन के लिए जागरुकता पैदा करें। जल जीवन सर्वेक्षण के लिए दृष्टिकोण के तहत जिलों की कवरेज के आधार पर रैंकिंग प्रगति के लिए बेसलाइन की तारीख 1 अक्टुबर है, जिसमे 100 प्रतिशत कवरेज/ एचजीजे जिले- फ्रंट रनर्स, 75-100 प्रतिशत कवरेज – हाई अचीवर्स, 50-75 प्रतिशत कवरेज अचीवर्स, 25-50 प्रतिश कवरेज- परफॉर्मर, 0-25 प्रतिशत कवरेज – आकांक्षी है।
मासिक स्नातक में उच्च श्रेणियों में जिलों का मासिक उन्यन और इसके आधार पर पुरस्कार और मान्यता व स्नातक होने के बाद नई श्रेणी के मानदंड के अनुसार जिले का मूल्यांकन किया जाएगा। त्रैमासिक रैंकिंग में रिपोर्ट किए गए आईएमआईएस डेटा के आधार पर तिमाही रैंकिंग का प्रकाशन किया जाएगा। वार्षिक प्रत्यक्ष अवलोकन में विभिन्न श्रेणियों में विभिन्न मापदंडों पर वार्षिक प्रत्यक्ष अवलोकन/ कार्यक्षमता मूल्यांकन किया गया जैसे सभी एचजीजे परिवारों में नमूनाकरण व नमूना गांवों में आईएमआईएस डेटा का सत्यापन।
पेयजल और स्वच्छता विभाग ने मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने में जिलों और राज्यों के प्रदर्शन का आंकलन करने के लिये जल जीवन मिशन के तहत जल जीवन सर्वेक्षण (जेजेएस) की शुरूआत की है। जल जीवन सर्वेक्षण 2023 टूल किट राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को स्कोरिंग रैंकिंग और कार्यात्मकता मूल्यांकन मापदंडों के बारे में सूचित करने के लिये विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग की प्रयोगशाला एनएबीएल प्रमाणित है।
पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिये टयूबवैल से क्लोरीनेटर डोजर के साथ पानी की आपूर्ति की जाती है ताकि लोगों को स्वच्छ जल मिल सके। इसके साथ-साथ पानी के सैम्पल की जांच भी समय-समय पर की जाती है।
बैठक में अधीक्षक अभियंता के.के. गिल, कार्यकारी अभियंता कर्णवीर कम्बोज, कार्यकारी अभियंता अनिल चौहान, जिला सलाहकार अमित खोसला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।